Wednesday, 28 February 2018

फौजी वर्दी में और गोद में ५ दिन की बेटी लिए, शहीद पति को यूं अंतिम विदाई देने पहुंचीं मेजर पत्नी

फौजी वर्दी में और गोद में ५ दिन की बेटी लिए, शहीद पति को यूं अंतिम विदाई देने पहुंचीं मेजर पत्नी

इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर रहे पति दुष्यंत वत्स के शहीद होने के बाद उनकी मेजर पत्नी कुमुद डोगरा जिस अंदाज में अंतिम विदाई देने पहुंची, उनकी सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। फौजी वर्दी पहनकर और गोद में पांच साल की बेटी को लिए हुए उन्होंने पति को अंतिम विदाई दी। इस पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहीं है। लोग कह रहे है कि एक फौजी को किस तरह आखिरी विदाई मिलनी चाहिए, यह उनकी पत्नी ने बखूबी दिखाया। यह भी बताया कि असहनीय दुख के मौके पर भी किस कदर सेना के परिवार के लोग धीरज नहीं खोते।
१५ फरवरी को असम के मजोली में हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाने से विंग कमांडर डी वत्स शहीद हो गए थे। विंग कमांडर वत्स पांच दिन की बच्ची के पिता थे। घटना के दिन बेटी महज चार दिन की थी। पति की शहादत की खबर कुमुद के लिए दुखों का पहाड टूटने जैसी रही। मगर उन्होंने धैर्य का परिचय दिया। पति की अंतिम यात्रा में पूरी फौजी लिबास में और पांच दिन की बेटी को गोद में लेकर पहुंची। यह देखकर लोग दंग रह गए।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अब तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। लोगों ने मेजर कुमुद के साहस की सराहना की, वहीं लोग बच्ची के प्यार भरे संदेश दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मेजर कुमुद गोद में बच्ची लेकर आगे बढती हुई दिख रहीं हैं। उनके साथ परिवार के लोग और सेना के अधिकारी हैं। साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए जवान दिख रहे हैं।
बता दें कि तकनीकी खराबी के चलते इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करने की पायलटों ने कोशिश की थी। किंतु कोशिश नाकाम रही थी। इस बीच हेलिकॉप्टर में आग लगने के कारण वह क्रैश हो गया। ब्रह्मपुत्र के पास हेलिकॉप्टर के कुछ मलबे बरामद हुए थे।
स्त्रोत : जनसत्ता

No comments:

Post a Comment