Tuesday, 31 July 2018

जम्मू कश्मीर : छुट्टी पर आए सैनिक को आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली


आैर कितने सैनिकों को गंवाने के बाद सरकार आतंकियों के विरोध में सक्त कदम उठाएगी ?

नसीर अहमद राठेर
श्रीनगर : एक आेर जहां पढें लिखे कश्मीरी युवा आंतकवाद की हाथ थाम रहे है वही दुसरी आेर आतंकी भारतीय सेना के सैनिकों की चुनचुनके हत्या कर रही है । दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने घर में घुसकर एक सीआरपीएफ कर्मी की हत्या कर दी । सैनिक का नाम नसीर अहमद राठेर था । नसीर अहमद सीआरपीएफ की १३४वीं बटैलियन में थे और वह छुट्टी पर चल रहे थे । गोली लगने के कारण से घायल नसीर को पुलवामा स्थित जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड होती रहती है ।
कश्मीर के मौजूदा हालातों पर सत्ता पक्ष के नेता कहते हैं कि परिस्थितियों पर काबू पा लिया गया है परंतु सैनिकों का इस तरह हुतात्मा होना देश के हर नागरिक को दुखी करता है । बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में कश्‍मीर में यह चौथे सुरक्षाकर्मी की हत्‍या है । आतंकी अब कश्‍मीर के रहने वाले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं । ईद से पहले आतंकियों ने सेना के राइफलमैन औरंगजेब की अपहरण के बाद हत्‍या कर दी थी ।
इसके बाद शोपियां में छुट्टी पर आए हुए पुलिसकर्मी जाविद अहमद डार की उनके घर के पास से अपहरण के हत्‍या कर दी गई । पिछले सप्‍ताह कुलगाम में एसपीओ से पुलिसकर्मी बने सलीम शाह की भी अपहरण के बाद हत्‍या कर दी गई थी । शुक्रवार को भी एक एसपीओ सैनिक को अगवा कर लिया गया था हालांकि परिवार की अपील के उसे छोड दिया गया था ।
स्त्रोत : वन इंडिया